घी के फायदे |
घी मे छुपे रहते है ,सेहत और सुंदरता के राज |
आइये जाने इसका कैसे
उपयोग करे:-
Ø सबसे पहले शुद्ध घी एक चम्मच ,पीसी
शक्कर एक चम्मच ,चोथाई चम्मच पीसी काली मिर्च तीनों को
मिलाकर सुबह खाली पेट और रात को सोते समय चाट कर गर्म मीठा ढूध पीने
से आंखो की ज्योति बढ़ती है|
Ø एक बड़े कटोरे मे 100 ग्राम शुद्ध घी लेकर
इसमे पानी डालकर हल्के हाथ से फेटकर पानी फेक दे |यह
एक बार घी धोना हुआ ऐसे ही 10 बार पानी को धो कर फेक दे ,ताकि
थोड़ा बहुत पानी बचा हुआ हो तो वह भी निकाल जाए ,अब
इसमे थोड़ा सा कपूर डाल कर मिला दे और चौड़े मुह के काँच के जार मे भर दे |
यह घी ,खुजली फुंसी आदि चर्म रोगो की उत्तम दावा
है |
Ø रात को सोते समय एक ग्लास मीठे ढूध मे एक चम्मच घी डालकर पीने से शरीर की खुश्की
और दुर्बलता दूर होती है ,निद गहरी आती है,हड्डी
मजबूत होता है और हाजमा सही रहता है |
Ø घी छिलका सहित पिसा हुआ काला चना और पीसी शक्कर तीनों का समान मात्रामे मिलाकर लड्डू बांध
Ø ले और उसे प्रात: खाली पेट एक लड्डू खूब
चबाकर खाते हुये एक गिलाश मीठा गुनगुना ढूध पीने से स्त्रियो के प्रदर रोग से आराम
होता है ,और पुरुषो का शरीर मजबूत होता है |
https://www.amazon.in?openid.assoc_handle=amzn_associates_in&openid.claimed_id=https%3A%2F%2Fwww.amazon.in%2Fap%2Fid%2Famzn1.account.AHRKLSBDNZJ4Z647QZPB7DFI3QYA&openid.identity=https%3A%2F%2Fwww.amazon.in%2Fap%2Fid%2Famzn1.account.AHRKLSBDNZJ4Z647QZPB7DFI3QYA&openid.mode=id_res&openid.ns=http%3A%2F%2Fspecs.openid.net%2Fauth%2F2.0&openid.op_endpoint=https%3A%2F%2Fwww.amazon.in%2Fap%2Fsignin&openid.response_nonce=2021-11-02T06%3A53%3A01Z2957910955530331958&openid.return_to=https%3A%2F%2Fwww.amazon.in&openid.signed=assoc_handle%2Cclaimed_id%2Cidentity%2Cmode%2Cns%2Cop_endpoint%2Cresponse_nonce%2Creturn_to%2Cns.pape%2Cpape.auth_policies%2Cpape.auth_time%2Csigned&openid.ns.pape=http%3A%2F%2Fspecs.openid.net%2Fextensions%2Fpape%2F1.0&openid.pape.auth_policies=http%3A%2F%2Fschemas.openid.net%2Fpape%2Fpolicies%2F2007%2F06%2Fnone&openid.pape.auth_time=2021-11-02T06%3A52%3A07Z&openid.sig=%2B2uMEjOyuxT1TqBmFY4xiRg1oBY0iJrDlhOKNNetSbY%3D&serial=&linkCode=ll2&tag=vishwas08c-21&linkId=f2a2149f2d542c4840ca14ac142afa32&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl
ReplyDelete